संवाददाता, पटना
नाेट्रेडेम एकेडमी के अभिभावक-शिक्षकों की ओर से मंगलवार को रक्षा बंधन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने बिहार पुलिस के पदाधिकारियों और परिवहन मित्र की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता जाहिर की. इस अवसर पर छात्राओंं ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए देश की सीमा की रक्षा करने वाले वीर सपूतों के बलिदान को उजागर किया. इसके साथ ही छात्राओं ने कविता पाठ कर बेहतर पुलिसिंग और सुचारू परिवहन संचालन के प्रति भी आभार प्रकट किया. मौके पर सिटी एसपी दीक्षा, ट्रैफिक डीएसपी अजीत कुमार, उप एसपी कृष्ण मुरारी, सचिवालय डीएसपी सचिवालय अन्नू कुमारी, फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार के साथ ही परिवहन मित्र के रूप में विनय कुमार और उनकी टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे. मौके पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मैरी नेहा ने छात्राओं द्वारा तैयार की गयी राखियों की सराहना करते हुए उनके जज्बे को सराहा. वहीं स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मैरी हेमा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि आपके कार्यों से देश और राज्य के विकास को बल मिले.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है