संवाददाता, पटना
मॉनसून के साथ डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ने लगा है. इसे देखते हुए पटना नगर निगम ने शहरभर में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इस बार निगम ने घरों और अस्पतालों के साथ सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों में भी एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू कर दिया है. साथ ही, पहले से 13 डॉक्टर इस कार्य में लगे थे, जिसमें अब नौ अन्य शामिल हो गये हैं. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि अभियान का लक्ष्य डेंगू व मलेरिया के प्रसार को शून्य स्तर तक लाना है. खासतौर पर अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम तैनात की गयी है, ताकि मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.दो चरणों में हो रहा छिड़काव
पहले चरण में सभी आवासीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. निगम की 375 विशेष टीमों द्वारा घर-घर जाकर खुले जगहों, कूलर, पानी की टंकियां, निर्माण स्थल पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, दूसरे चरण में अब सरकारी अस्पतालों, कार्यालयों, स्कूलों और सार्वजनिक भवनों में छिड़काव किया जायेगा.अस्पतालों में टीम तैनात, दो पालियों में होगी फॉगिंग
नगर निगम ने शहर के बड़े अस्पतालों में दो पालियों में फॉगिंग और स्प्रे सुनिश्चित करने के लिए अलग से टीमें तैनात की हैं. इनमें पीएमसीएच, एनएमसीएच आदि अस्पताल शामिल हैं. वहीं, अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण कर काम की गुणवत्ता पर नजर रख रहे हैं. शहरवासी अपने क्षेत्र में फॉगिंग या छिड़काव नहीं होने की स्थिति में नगर निगम की हेल्पलाइन 155304 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. नगर निगम के अनुसार शिकायत मिलते ही टीम मौके पर पहुंचती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है