संवाददाता, पटना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा (आइलेट) 2026 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है. अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा अब 14 दिसंबर को होगी. वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in. पर जाकर सात अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर है. लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के अभिषेक गुंजन ने बताया कि परीक्षा अब 14 दिसंबर को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक एक ही पाली में होगी. परीक्षा के माध्यम से पांच वर्षीय बीए एलएलबी, एक वर्षीय एलएलएम में प्रवेश मिलेगा. अभिषेक गुंजन ने बताया कि पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा सात दिसंबर को होने वाली थी. एनएलयू दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक वर्ष 2026-27 में प्रवेश के लिए आइलेट के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन तिथि में बदलाव करते हुए यह प्रक्रिया सात अगस्त से शुरू करने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है