पटना. राज्य में बीज का उत्पादन सात गुना बढ़ गया है. राज्य में अधिकतर फसलों की खेती अब बिहार के बीजों से हो रही है. दूसरे राज्यों से बीज पर निर्भरता भी कम हुई है. राज्य में 2005 में सभी फसलों का बीज उत्पादन 39368 क्विंटल था. अब ये इस साल बढ़कर 2 लाख 83 हजार 335 क्विंटल हो गया है. राज्य में बीज उत्पादकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. लगभग चार फीसदी बीज उत्पादकों की संख्या में इजाफा हुआ है. बीज उत्पादन के साथ-साथ प्रसंस्करण क्षमता में भी वृद्धि हुई है. वर्ष 2005 तक राज्य की बीज प्रसंस्करण क्षमता 90 हजार क्विंटल प्रतिवर्ष थी. अब ये बढ़कर 1082000 क्विंटल प्रतिवर्ष हो गयी है. इसमें लगभग दस फीसदी की वृद्धि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है