24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में अब इनडोर, ओटी व रेडियोलॉजी की सुविधा

राजीवनगर रोड नंबर-24 में महावीर मंदिर की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में अब इनडोर, ऑपरेशन थिएटर और रेडियोलॉजी की सुविधा बहाल हो गयी है.

संवाददाता, पटना : राजीवनगर रोड नंबर-24 में महावीर मंदिर की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में अब इनडोर, ऑपरेशन थिएटर और रेडियोलॉजी की सुविधा बहाल हो गयी है. इसका उद्घाटन बुधवार बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद व महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल ने किया. मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ एसएस झा, ज्वाइंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ निखिल गोयल और रोटरी पाटलिपुत्र के सदस्य मौजूद थे.वहीं, सायण कुणाल ने कहा कि पिताजी (आचार्य किशोर कुणाल) ने बुजुर्गों के इलाज में सहूलियत के लिए राजीवनगर रोड नंबर-24 में वरिष्ठ नागरिक अस्पताल की स्थापना की थी. उनका मानना था कि बच्चे बड़े होने पर कैरियर बनाने के लिए बाहर चले जाते हैं और घर में बुजुर्ग माता-पिता रह जाते हैं. वैसी स्थिति में इलाज की जरूरत पड़ने पर उन्हें परेशानी न हो. अस्पताल में पहले से अन्य सुविधाएं उपलब्ध थीं. अब यहां भर्ती होकर (इनडोर) इलाज कराने की सुविधा मिलेगी. साथ ही साथ सर्जरी और एक्स-रे जांच आदि भी काफी कम खर्च में कराया जा सकता है.

इनडोर में 10 बेड की सुविधा, 35 रुपये में फिजियोथेरेपी

फिलहाल इनडोर में 10 बेड की व्यवस्था की गयी है. यहां बुजुर्गों के अलावा अन्य लोग भी इलाज करा सकते हैं. यहां प्रसव कराने की भी व्यवस्था है. यहां नॉर्मल और सिजेरियन डिलिवरी की भी व्यवस्था की गयी है. वरिष्ठ नागरिक 10 रुपये में आजीवन रजिस्ट्रेशन कार्ड बना कर काफी कम खर्च इलाज और विभिन्न पैथोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल जांच करा सकते हैं. बुजुर्ग 35 रुपये में फिजियोथेरेपी और 225 रुपये में चेस्ट एक्स-रे और 50 रुपये में दांत (डेंटल) का एक्स-रे करा सकते हैं. नॉर्मल डिलिवरी का खर्च 8125, तो सिजेरियन के लिए मात्र 11450 रुपए खर्च करने होंगे. जनरल बेड के लिए 500, नॉन एसी रूम के लिए 1000 और एसी रूम के लिए 1500 रुपये खर्च करने होंगे. यहां नौ विभागों का ओपीडी चल रहा है. इसका लाभ बड़ी संख्या में मरीज उठा रहे हैं. जांच के लिए घर से भी सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel