Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बिहार के अरवल, गया, नवादा, पश्चिम चंपारण, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, गोपालगंज, सिवान, औरंगाबाद, गया, भागलपुर जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में तेज आंधी चलने की भी संभावना है.

20 और 21 जुलाई को इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 20 और 21 जुलाई को बिहार के कई जिलों में अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्ट चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालगंज, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और दरभंगा जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
25 जिलों में बाढ़ की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि लगातार बारिश से बिहार में बहने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा, कोसी, फल्गु, गंडक समेत बिहार की सभी नदियां उफान पर हैं. कई जिलों के डीएम द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार बिहार के 25 जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा है. इसमें पटना, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर शामिल हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के पूर्वी जिलों में गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन यहां मॉनसून की स्थिति कमजोर ही रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी और मध्य जिलों में भारी से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है. इससे नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. (सतीश कुमार)
इसे भी पढ़ें: महागठबंधन में कितने CM उम्मीदवार, पप्पू यादव के बयान से मचा घमासान, लालू-तेजस्वी को नहीं आएगा पसंद