Nowcast Bihar : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के मौसम को लेकर तात्कालिक चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि ईस्ट चंपारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, रोहतास और नवादा में अगले 2 से 3 घंटे के दौरान मेघगर्जन, ठनका गिरने, तेज हवा चलने और बारिश होने की संभावना है. ऐसे मौसम में अगर आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी मजबूत मकान में शरण लें. किसान को ऐसे मौसम में खेत में न जाने को कहा गया है.

1 और 2 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जुलाई महीने की शुरुआत में बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज अलग रह सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 1 और 2 जुलाई को बक्सर, कैमूर, आरा, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, बेगूसराय, शेखपुरा, और नवादा में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात, मेघगर्जन और भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण और गोपालगंज में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

सोमवार को इन जिलों के लोग रहें सावधान
मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने और ठनका
गिरने की संभावना है. बिहार के जिन जिलों को लेकर यह अलर्ट जारी हुआ है उनमें सुपौल,अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पटना और गया समेत 19 जिलों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा रोहतास, औरंगाबाद में सिर्फ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें