Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि गया, नवादा, खगड़िया जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वो सतर्क और सावधान रहें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 6 और 7 जुलाई को राज्य के 20 जिलों में ठनका गिरने और भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्ट और ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, अरवल और गया जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
शनिवार को बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पटना सहित भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया जिलों के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने सकती है. इस दौरान इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
उत्तर बिहार के लोगों को गर्मी से राहत नहीं
उत्तर बिहार के जिलों में लोगों को फिलहाल गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 9 जुलाई तक क्षेत्र में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. जिससे लोगों की बेचैनी बनी रहेगी. शुक्रवार को भी दिनभर उमस और तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया, और आने वाले दिनों में भी स्थिति ऐसी ही रहने का अनुमान है.
पूर्वानुमानित अवधि के दौरान, अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. दिन के समय तेज धूप और हवा में नमी की कमी के कारण उमस का एहसास बढ़ेगा, जिससे खासकर दोपहर में बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानी होगी.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था की शिकायतें दर्ज कराना होगा आसान, बिहार सरकार ने जारी किए दो टोल फ्री नंबर