Nowcast Bihar: बिहार के विभिन्न जिलों में इन दिनों जोरदार बारिश का दौर जारी है. इस बीच पटना मौसम विभाग की ओर से 10 जिलों में अगले दो से तीन घंटे में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में बादल गरजने और ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.
इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पटना, औरंगाबाद, गया, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो से तीन घंटों में इन जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्व बिहार और इससे सटे इलाकों पर ऊपरी हवा का चक्रवाती प्रभाव बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर तक एक्टिव है. इसके चलते पूरे राज्य में घने बादल छाए रहेंगे.
नदियों का बढ़ रहा जलस्तर
बिहार के साथ-साथ नेपाल में भी जोरदार बारिश हो रही है, जिससे बिहार की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. राज्य की कई छोटी-बड़ी नदियों में उफान आ गया है. गंगा, गंडक, कोसी, बागमती, पुनपुन, सोन के साथ कई अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में खतरा बढ़ गया है. बगहा में गंडक नदी उफान पर है और गंगा नदी ने पटना के लगभग सभी घाटों को डुबो दिया है. प्रशासन अलर्ट पर है लेकिन हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं.
किसानों की फसलों पर असर
इसके अलावा लगातार बारिश और जल जमाव का सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ा है. खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं. धान की रोपाई और अन्य खरीफ फसलें बारिश के दबाव में आ चुकी हैं. खासकर दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों से फसलों के नुकसान की खबरें सामने आई हैं.