Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे मौसम में इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि 15 जुलाई तक बिहार के मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, जमुई और बांका जिले में 30 से 40 की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा इन जिलों में भारी बारिश और मेघगर्जन की भी संभावना है.
बिहार के इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 15 जुलाई तक सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, जहानाबाद, अरवल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अरिया, सुपौल, मधुबनी और दरभंगा जिला में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा भी चल सकती है.
इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु…’, चिराग के जीजा ने किस पर साधा निशाना
17 जुलाई तक इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जुलाई महीने की 17 तारीख तक बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय, नालंदा, भोजपुर जिला में अति भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने और ठनका गिरने की संभावना है. ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.