Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कैमुर, रोहतास, औरंगाबाद जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 50-60 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है. ऐसे मौसम में लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है.

बिहार में 4 जून को कैसा रहेगा मौसम
बिहार में 4 जून को अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज काफी बदला-बदला रहेगा. सीमांचल और पूर्वी जिलों में मानसून की एंट्री से भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर मध्य और दक्षिणी बिहार में लोग उमस भरी गर्मी से जूझते नजर आएंगे. मौसम विभाग ने पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जैसे सीमांचल जिलों में 4 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और चक्रवाती परिसंचरण के कारण इन क्षेत्रों में मानसून पूर्व की वर्षा संभावना है. इसके साथ ही तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. इस बारिश से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. किसानों के लिए भी यह बारिश लाभकारी साबित हो सकती है क्योंकि खरीफ फसलों की बुआई की तैयारी इसी समय होती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पटना, गया और भागलपुर में उमस भरी गर्मी
राज्य के पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जिससे भीषण उमस महसूस की जाएगी. हल्की फुहारें कहीं-कहीं देखने को मिल सकती हैं, लेकिन ये गर्मी से राहत देने मिलने की संभावना बेहद कम है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट पर बनेगा ट्रेनिंग अकादमी, पताही हवाई अड्डा को किया जाएगा विकसित