Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने वैशाली, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अर्वल जिले के एक या दो स्थानों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक) के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है.

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 17 जून को बादल छाया रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. हाल के दिनों में जिस प्रकार गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया है, उसमें थोड़ी राहत की उम्मीद है. सुबह से ही वातावरण में नमी बनी रहेगी और आसमान में धूप और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
शाम में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि कुछ इलाकों में शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे छाता या रेनकोट अपने साथ रखें और खासकर यात्रा करने वालों को सतर्क रहें. बादल गरजने की स्थिति में खुले मैदानों या ऊंचे स्थानों पर जाने से बचें.
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट