पटना. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नये भवनों में अधिकांश विभाग की ओपीडी शिफ्ट कर दिया गया है. इसी क्रम में अब ऑफिसों को भी शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को अस्पताल के शिशु रोग विभाग के ऑफिस को नये भवन में शिफ्ट किया गया, जिसका उद्घाटन अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर और प्रिंसिपल डॉ कौशल किशोर ने किया. इस मौके पर शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र नारायण सिंह सहित विभाग के सभी डॉक्टर्स, नर्स व अन्य कर्मचारी शामिल थे. वहीं डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि ओपीडी के साथ-साथ ऑफिसों की शिफ्टिंग की जा रही है. जल्द ही इमरजेंसी विभाग की भी शिफ्टिंग शुरू की जायेगी. इसकी तैयारी लगभग अंतिम चरण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है