23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 सूत्री की बैठक में नदारद रहे कई विभागों के पदाधिकारी

patna news: खुसरूपुर . प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष रणवीर कुमार ने की.

खुसरूपुर . प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष रणवीर कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित तमाम कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. उपाध्यक्ष श्रीभगवान यादव ने कहा कि सरकार के सभी कार्य धरातल पर दिखना चाहिए. सभी विभागों से कहा कि जनता की शिकायत मिली तो संबंधित पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी. बैठक में सभी प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्य शामिल हुए. अध्यक्ष ने कई विभागों के पदाधिकारियों की बैठक से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की. सदस्य सचिव सह बीडीओ रवि कुमार ने बैठक से नदारद पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने एवं इसकी सूचना जिलाधिकारी को देने की बात कहकर सदस्यों को शांत कराया. बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब दिया. बैठक में हालिया बाढ़ से फसलों को ही क्षति का आंकलन कराने एवं किसानों को सहायता दिलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल,बीपीआरओ इंदु बाला सहित सहित 20 सूत्री सदस्य गौतम गुप्ता, झुनकी देवी, उज्जवल कुमार, सोनी जायसवाल, जयशंकर सिंह, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र पासवान, संजय कानू, सुमित कुमार, राकेश कुमार,मो जहांगीर एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, आवास सुपरवाइजर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel