संवाददाता, पटना आइओसीएल की भंडारण क्षमता बढ़ाने के साथ सुरक्षा को लेकर सिपारा से टर्मिनल को बिहटा में शिफ्ट करने की संभावना है. इसके लिए अधिक जगह की आवश्यकता को लेकर बिहटा के परेब में जमीन अधिग्रहण होना है. आइओसीएल की ओर से जिला प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था. इसके लिए 66 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. सूत्र ने बताया कि मौजा परेब में लगभग 62 एकड़ व मौजा पाली में लगभग चार एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. जमीन अधिग्रहण को लेकर एस्टीमेट बनने के बाद स्वीकृति मिलने पर रैयतों को नोटिस भेजा जायेगा. नोटिस मिलने पर रैयत मुआवजा के लिए आवेदन जमा करेंगे. जानकारों के अनुसार चिह्नित जमीन पर रेलवे की लगभग 20 एकड़ जमीन है. यह जमीन कैसरे ए हिन्द की है. इस जमीन के ट्रांसफर को लेकर निर्णय लेना बाकी है. जमीन अधिग्रहण के लिए 240 करोड़ प्राप्त हैं. जमीन का रेट तय होगा सूत्र ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के मामले में आपत्तियों की सुनवाई हो गयी है. पटना प्रमंडल के आयुक्त से पुनर्वास व पुनर्व्यवस्थापन की स्वीकृति मिल चुकी है.जमीन अधिग्रहण के लिए कमेटी की ओर से इस माह के अंत तक रेट का निर्धारण होगा. इसे लेकर एस्टीमेट की स्वीकृति मिलने पर जमीन अधिग्रहण को लेकर रैयतों को सूचित किया जायेगा. सुरक्षा के लिए शिफ्ट करने की तैयारी सिपारा में घनी बस्ती होने के कारण उसकी सुरक्षा को लेकर टर्मिनल को शिफ्ट किया जाना है. आइओसीएल के सूत्र ने बताया कि भंडारण क्षमता बढ़ने व सुरक्षा के लिए ही नया टर्मिनल बनना है. वहां पर पेट्रोलियम का भंडारण होने के साथ वितरण की भी व्यवस्था होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है