27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंडारक में सड़क दुघर्टना में एक की मौत, तीन घायल

patna news: पंडारक . थाना क्षेत्र के सीताराम बागी के बरही टोला के निकट रविवार की रात सड़क दुघर्टना में एक की मौत व तीन घायल हो गये.

पंडारक . थाना क्षेत्र के सीताराम बागी के बरही टोला के निकट रविवार की रात सड़क दुघर्टना में एक की मौत व तीन घायल हो गये. मृतक में रमेश ठाकुर व घायलों में पंकज कुमार मुन्ना कुमार तथा रणधीर कुमार शामिल हैं. ग्रामीणों ने सभी का उपचार के लिए पंडारक अस्पताल में भर्ती कराया. रमेश ठाकुर, पंकज कुमार व मुन्ना कुमार पुर्वी पंडारक पंचायत के रहने वाले हैं जबकि रणधीर कुमार पश्चिमी पंडारक का रहने वाला है. प्राप्त समाचार के अनुसार रमेश ठाकुर अपना दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर ममरखाबाद जा रहा था. वहीं काली पूजा का प्रसाद वितरण करने एक ठेला पर शेष तीन लोग जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने पीछे से रमेश की साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वह ठेले से जा टकराया जिससे अन्य तीन लोग ज़ख्मी हो गये। रमेश ठाकुर पंडारक में सैलून खोले हुए है. वहीं थानाध्यक्ष ने रमेश ठाकुर के मौत की पुष्टि की है.

पुल निर्माण में कार्यरत डोजर ऑपरेटर गंगा नदी में डूबा

अथमलगोला. थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन करजान ताजपुर पुल निर्माण में कार्यरत डोजर ऑपरेटर कल्याणपुर पंचायत के ठंठा नदी के बढ़े जलस्तर का शिकार हो गया. इस संबंध में सीओ अपर्णा कुमारी ने बताया कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय उदय कुमार राय एनइसी कंपनी में डोजर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था. जो नदी पर करने के क्रम में कंपनी द्वारा पूर्व में किये गड्ढे की चपेट में आकर डूब गया. जिसकी तलाश का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel