संवाददाता, पटना
राज्यभर में एक लाख नारियल के पौधे लगाये जायेंगे. राज्य के सभी 38 जिलों में नारियल के पौधे लगाये जायेंगे. नारियल के पौधे लगाये जाने पर 63 लाख 75 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधुबनी, कटिहार और सहरसा में सबसे अधिक पौधे लगाये जायेंगे. सभी जिलों में कम से एक एक हजार नारियल के पौधे लगाये जायेंगे.बांका, गोपालगंज, लखीसराय, जहानाबाद, शिवहर, शेखपुरा, अरवल व जमुई में एक-एक हजार नारियल के पौधे लगाये जायेंगे. पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधुबनी, कटिहार और सहरसा में छह-छह हजार पौधे लगेंगे.
इन जिलों में लगाये जायेंगे सोलह सौ पौधे : नवादा, गया, पटना, रोहतास, सीवान, वैशाली, नालंदा, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा, सारण, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण में सोलह-सोलह सौ नारियल के पौधे लगाये जायेंगे. वहीं, खगड़िया व बेगूसराय में चार-चार हजार तथा सीतामढ़ी में 18 सौ पौधे लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है