24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11वीं में एडमिशन के लिए मिला एक और मौका, आज से छह तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन का एक और मौका दे दिया है. सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन का एक और मौका दे दिया है. सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. माध्यमिक विशेष परीक्षा व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में पास विद्यार्थियों के लिए ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से चार से छह जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह आवेदन सभी सरकारी, गैर-सरकारी व मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेजों में नामांकन के लिए लिया जा रहा है. नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी www.ofssbihar.net पर जाकर आवेदन करेंगे.

कंपार्टमेंटल परीक्षा वाले को मिला मौका

बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि माध्यमिक विशेष परीक्षा, कंपार्टमेंटल परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, सीबीएसइ, आइसीएसइ और अन्य बोर्ड से 10वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को भी इस स्पॉट नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर दिया गया है. बता दें कि इससे पूर्व बोर्ड द्वारा आवेदन की तिथि 14 मई से 20 मई तक तय की गयी थी, जिसे बढ़ाकर अब छह जुलाई तक कर दिया गया है. यह फैसला ऐसे छात्रों के हित में लिया गया है, जो विशेष या कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से 10वीं पास हुए हैं और अब इंटर में दाखिला लेना चाहते हैं.

मोबाइल एप से भी कर सकते हैं आवेदन

विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीएसइबी ने ओएफएसएस बिहार इन्फो नामक मोबाइल एप भी उपलब्ध कराया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप के माध्यम से छात्र आवेदन की स्थिति, चयनित संस्थान व अन्य सूचनाएं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

हेल्पलाइन की सुविधा भी उपलब्ध

नामांकन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 जारी किया है, जिस पर संपर्क कर छात्र सहायता प्राप्त कर सकते हैं. विशेष सूचना : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2025 है. इसके बाद किसी भी स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel