22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सितंबर में आयोजित होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 50 प्रतिशत ही सिलेबस हुआ पूरा

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जायेगी.

विशेष मतदाता पुनरीक्षण में शिक्षकों को लगाये जाने से सिलेबस पड़ रहा असर संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जायेगी. जुलाई माह खत्म होने वाला है बच्चों का 50 प्रतिशत सिलेबस भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इसकी मुख्य वजह बच्चों को किताबें लेट से मुहैया करायी गयी हैं. इसके साथ ही शिक्षकों को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाने से भी सिलेबस पूरा कराने में परेशानी हो रही है. राजधानी के विभिन्न स्कूलों के प्रधान शिक्षक सहित सभी शिक्षकों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगा दिया गया है. बांकीपुर और पटना सिटी अंचल में स्थित स्कूल के प्रधान शिक्षकों ने बताया कि इस स्थिति में सिलेबस पूरा नहीं कराया जा सकता है. जिले में ऐसे कई स्कूल हैं जहां शिक्षकों की संख्या पांच से भी कम हो गयी है. स्कूलों में कार्यरत अधिकतर शिक्षकाें को मतदाता पुनरीक्षण में लगा दिया गया है. एससीईआरटी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जायेगी. वहीं, द्वितीय त्रैमासिक दिसंबर के द्वितीय या तृतीय सप्ताह और वार्षिक परीक्षा मार्च 2026 में लेने की बात कही गयी है. एससीइआरटी ने यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी पाठ्यक्रम निर्धारित समय से पहले पूरा करा लिया जाये. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र छापने की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रश्न पत्र छापने के लिए सभी जिलाें से नामांकित बच्चों की संख्या की रिपोर्ट मांगी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel