23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंबर प्लेट छिपा व गमछा लपेट निकले टाउन एएसपी, पूरे शहर में सिर्फ चार पुलिसकर्मियों ने रोका, होंगे सम्मानित

टाउन एएसपी-1 मोहिबुल्लाह अंसारी बुधवार की देर रात पहचान छिपा कर पटना शहर के मध्य क्षेत्र में निकले. बाइक के नंबर पर कागज चिपका और मुंह पर गमछा लपेट कर शहर में भ्रमण किया.

– टाउन एएसपी के पूरे मध्य क्षेत्र का किया भ्रमण, कई पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई – टाउन एएसपी-1 ने चेकिंग के बाद एसएसपी को जांच रिपोर्ट सौंपी संवाददाता, पटना टाउन एएसपी-1 मोहिबुल्लाह अंसारी बुधवार की देर रात पहचान छिपा कर पटना शहर के मध्य क्षेत्र में निकले. बाइक के नंबर पर कागज चिपका और मुंह पर गमछा लपेट कर शहर में भ्रमण किया. उन्होंने बाइक से पीरबहोर, गांधी मैदान, कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, एसकेपुरी, पाटलिपुत्र, दीघा, शास्त्रीनगर, सचिवालय, गर्दनीबाग और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती व तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली का जायजा लिया. इस दौरान शहर में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में तैनात चार पुलिसकर्मियों को छोड़ कर किसी ने भी उन्हें नहीं रोका. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के डुमरा चौकी पर तैनात चार पुलिसकर्मी एएसआइ सुरेंद्र कुमार सिंह, रामानंदर प्रसाद, प्रेम कुमार और उपेंद्र कुमार ने जैसे ही संदिग्ध बाइक सवार को देखा, तो सभी सड़क पर खड़े हो गये. चारों ने टाउन एएसपी की पहले तलाशी ली. उनके साथ उनके दो बॉडीगार्ड भी थे. गाड़ी के कागजात चेक किये, नंबर छिपाने व मुंह पर गमछा लपेट चलने के बारे में कारण भी पूछा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बाइक को जब्त कर थानेदार को इसकी सूचना दी. तैनात चारों पुलिसकर्मियों ने थानेदार को बताया कि एक संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा गया है. उनका हुलिया बताया, जिसके बाद थाने से पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पता चला पुलिसकर्मियों ने जिनको पकड़ा है, वह टाउन एएसपी-1 हैं और जांच के लिए निकले हैं. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है. अपना कर्तव्य सही से निभाया है. इसके लिए उन्हें नकद राशि से सम्मानित किया जायेगा. लापरवाही बरतने वाले सात पुलिसकर्मियों का काटा गया एक दिन का वेतन एएसपी टाउन-1 मोहिबुल्ला अंसारी की जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने लापरवाही बरतने वाले सात पुलिसकर्मियों का एक-एक दिन वेतन काटा है. इनमें गांधी मैदान थाने के जेपी गोलंबर पर तैनात एसआइ विनोद और औरंगजेब, पीरबहोर थाने के कुल्हरिया कॉम्प्लेक्स के पास तैनात एसआइ विक्की कुमार, कदमकुआं थाने के दिनकर गोलंबर पर तैनात एएसआइ जय प्रकाश सिंह व वसीम अकरम, कोतवाली थाने के बुद्धा पार्क के पास तैनात एएसआइ नागेंद्र पाठक और सचिवालय थाने के आर ब्लॉक टीओपी के पास तैनात सुधीर पांडेय शामिल हैं. एसएसपी ने जिले के सभी थानेदार व पुलिसकर्मियों को सख्ती से निर्देश दिया कि इस तरह की लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel