22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, चार फ्लाइट रद्द

Operation Sindoor: भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है. इस ऑपरेशन के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

Operation Sindoor: पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है. एयरपोर्ट पर होने वाली हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. अब तक पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार फ्लाइट को भी रद्द भी किया गया है.

सीआईएसएफ जवान ने संभाला मोर्चा

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना के द्वारा पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं पटना एयरपोर्ट से आने जाने वाले चार विमान को रद्द कर दिया गया है.

दो पटना आने वाल विमान रद्द

इंडिगो की विमान संख्या 6e 6485 जो 1:25 पर भुवनेश्वर से पटना आगमन होना था, उसको रद्द कर दिया गया है. वहीं दूसरी फ्लाइट इंडिगो की विमान संख्या 6e   6394 सुबह-सुबह 9:15 पर पटना आनी थी चंडीगढ़ से इसको भी रद्द कर दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पटना से उड़ान भरने वाली दो विमान रद्द

इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से जाने वाले दो विमान को रद्द कर दिया गया है. इंडिगो की विमान संख्या 6e 6394 जिसे सुबह 9:55 पर उड़ान भरकर भुनेश्वर जाना था, उसे रद्द किया गया है. जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1591 गाजियाबाद जिसे 11:55 में गाजियाबाद के लिए उड़ान भरना था जिसे रद्द कर दिया गया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी है.

इसे भी पढ़ें: Patna: ट्रेनिंग लेने मसूरी जा रहे बिहार के 5 डीएम समेत 30 आईएएस

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel