24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेकेंड राउंड के लिए कल तक रजिस्ट्रेशन का मौका

मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एमडीएस काउंसेलिंग 2025 के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

संवाददाता, पटना: मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एमडीएस काउंसेलिंग 2025 के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 तक कर सकते हैं. यह राउंड उन अभ्यर्थियों के लिए विशेष अवसर है, जो राउंड 1 में शामिल नहीं हुए थे या बिना सीट स्वीकार किये बाहर हो गये थे. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई शाम सात बजे निर्धारित की गयी है. उम्मीदवार 16 जुलाई तक विकल्प भर कर लॉक कर सकते हैं. सीट आवंटन रिजल्ट 18 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा. आवंटित उम्मीदवारों को 19 से 27 जुलाई के बीच संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करनी होगी. संस्थान में उपस्थित होकर अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 28 से 30 जुलाई के बीच पूरी करनी होगी. वहीं, जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 में सीट नहीं मिलती है, उन्हें मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी की आगे की अधिसूचनाओं के आधार पर मॉप-अप राउंड में भाग लेने का अवसर मिलेगा. सीट स्वीकार करने वाले राउंड टू मे नहीं हो सकते शामिल राउंड 2 में केवल कुछ विशेष श्रेणियों के उम्मीदवार ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वे अभ्यर्थी जो राउंड 1 में पंजीकरण नहीं करा पााये थे, अब इस चरण में भाग लेने के लिए पात्र हैं. इसके अलावा, वे उम्मीदवार जिन्होंने राउंड 1 में सीट आवंटन के बाद संस्थान में शामिल नहीं होकर त्यागपत्र दे दिया या उपस्थित नहीं हुए, वे भी राउंड 2 में आवेदन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी पहले ही राउंड 1 में शामिल हो चुके हैं और सीट स्वीकार कर ली थी, वे राउंड 2 के लिए नया रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते. ऐसे उम्मीदवारों को राउंड 2 की प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel