24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध महिला कॉलेज में पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति का विरोध

मगध महिला कॉलेज में पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर पीयू छात्र संघ ने विरोध किया. छात्र संघ प्रतिनिधियों ने कहा कि पुरानी परंपरा के विपरीत यह निर्णय लिया गया है.

संवाददाता, पटना

मगध महिला कॉलेज में पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर पीयू छात्र संघ ने विरोध किया. छात्र संघ प्रतिनिधियों ने कहा कि पुरानी परंपरा के विपरीत यह निर्णय लिया गया है. यह छात्राओं की गरिमा, सुरक्षा और सहजता के खिलाफ है. गुरुवार को कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर दर्जनों छात्राओं ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए ‘महिला कॉलेज में महिला नेतृत्व चाहिए’ जैसे नारे लगा रहे थे. छात्र संघ अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा कि हम छात्राओं के साथ हैं और प्रशासन से इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं. छात्र संघ कोषाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव ने कहा कि महिला शिक्षण संस्थान की खासियत यह होती है कि छात्राएं खुलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकें. महिला प्राचार्य उनकी संवेदनाओं को बेहतर समझ सकती हैं. पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोरंजन कुमार राजा ने कहा कि यह केवल एक नियुक्ति नहीं, बल्कि हजारों छात्राओं की भावनाओं, आत्मसम्मान और सुरक्षा का मुद्दा है. हम विश्वविद्यालय की गरिमा को आहत नहीं होने देंगे. विरोध में भाग लेने वालों में एहतेशाम, अदिति कुमारी, सुजाता कुमारी, समृद्धि कुमारी, अमर कुमार, राजेश यादव समेत सैकड़ों छात्राएं शामिल रहीं.

प्रो योगेंद्र कुमार वर्मा ने संभाला प्राचार्य पद

गुरुवार को पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य पद पर प्रो योगेंद्र कुमार वर्मा ने योगदान दिया. प्रो वर्मा को पटना लॉ कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. उनके योगदान पर कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र व वर्तमान छात्रों ने शुभकामनाएं दीं. प्रो वर्मा ने कहा कि कॉलेज में नये सत्र में एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. सभी तरह की सुविधाएं बढ़ायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel