23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशुओं के पानी पीने के लिए बनाये गये कैटल ट्रफ की जांच का आदेश

- राज्यभर के 19 जिलों में कैटल ट्रफ की जांच के लिए बनायी गयी अधिकारियों की टीमसंवाददाता, पटनाभीषण गर्मी व लू से पशुओं की हालत खराब है. ऐसे में पशु संसाधन व मत्स्य संसाधन विभाग को अब पशुओं के पानी पीने के लिए बनाये गये कैटल ट्रफ की याद आयी है. विभाग ने राज्य के 19 जिलों में कैटल ट्रफ की जांच का आदेश दिया है.

– राज्यभर के 19 जिलों में कैटल ट्रफ की जांच के लिए बनायी गयी अधिकारियों की टीम संवाददाता, पटना भीषण गर्मी व लू से पशुओं की हालत खराब है. ऐसे में पशु संसाधन व मत्स्य संसाधन विभाग को अब पशुओं के पानी पीने के लिए बनाये गये कैटल ट्रफ की याद आयी है. विभाग ने राज्य के 19 जिलों में कैटल ट्रफ की जांच का आदेश दिया है. कैटल ट्रफ किस स्थिति में हैं, लगे हैं कि नहीं, इसका भौतिक सत्यापन कराने का आदेश दिया है. जांच के लिए 19 जिलों में अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. मुंगेर छोड़कर एक-एक अधिकारियों को दो-दो जिलों में कैटल ट्रफ की जांच का आदेश दिया गया है. मुंगेर में एक ही अधिकारी कैटल ट्रफ की जांच करेंगे. मुख्यालय और क्षेत्रीय पशु स्वास्थ्य व उत्पादन संस्थान निदेशक अनुपम कुमार अनुपम को पटना व जहानाबाद, वरीय शोध पदाधिकारी डॉ अमित कुमार को नालंदा व नवादा, चारा विकास पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार पांडेय, क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन केंद्रीय क्षेत्र डॉ अरुण कुमार को सासाराम व कैमूर में जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. मुख्य सचिव के आदेश के बाद विभाग को आयी याद बीते 15 अप्रैल को मुख्य सचिव ने भीषण गर्मी व लू की समीक्षा की थी. इस दौरान पशुओं को गर्मी से बचाव के लिए क्या किये जा रहे, इसकी समीक्षा हुई थी. इसी दौरान मुख्य सचिव ने कैटल ट्रफों की जांच का आदेश दिया था. किस स्थिति में हैं या नहीं, इसकी बिना चूक के जांच का आदेश दिया था. विभाग की तैयारी पर उठ रहे सवाल राज्यभर में पारा हर रोज 40 डिग्री के पार रह रहा है. मनुष्य की हालत खराब है. भू-जल का स्तर लगातार नीचे जा रहा है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी जवानों को उठानी पड़ती है. गर्मी के चरम पर होने के बीच कैटल ट्रफ की अब जांच कराने की तैयारी को लोग विभाग की लापरवाही मान रहे. उनका कहना है कि यह तैयारी पहले होनी चाहिए थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel