23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक बिहारी के देहदान से छह गुजरातियों को मिला नया जीवन, किसी ने किडनी तो किसी ने लिया लीवर

Organ Donation : सूरत में क्रेन चालक की नौकरी करनेवाले चमक लाल के परिजनों ने डॉक्टरों द्वारा उनको ब्रेन डेड घोषित करने के बाद अंगदान कर छह लोगों की जिंदगी बदलकर मानव सेवा का काम किया है. चमन लाल की दोनों किडनी, हार्ट, लीवर और दोनों आंखें दान कर दी गईं.

Organ Donation: पटना. भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर के बभनगामा कलगीगंज निवासी चमक लाल ने ब्रेन डेड होने के बाद गुजरात के छह लोगों की जिंदगी बदल दी. किसी को किडनी की जरूरत थी, तो किसी को लीवर की. किसी की आंखों को रोशनी का इंतजार था, तो किसी को हार्ट की. एक देहदान से छह लोगों को नयी जिंदगी मिल गयी है. सूरत में क्रेन चालक की नौकरी करनेवाले चमक लाल के परिजनों ने डॉक्टरों द्वारा उनको ब्रेन डेड घोषित करने के बाद अंगदान कर छह लोगों की जिंदगी बदलकर मानव सेवा का काम किया है. चमन लाल की दोनों किडनी, हार्ट, लीवर और दोनों आंखें दान कर दी गईं.

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लायी गयी बॉडी

देहदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले डोनेट लाइफ के फाउंडर निलेश मंडलेवाला ने मीडिया को बताया कि 28 मार्च को काम करने के दौरान क्रेन से गिरने से चमक लाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें सूरत में भर्ती कराया गया. 1 अप्रैल को डॉक्टरों ने चमन को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इसके बाद संस्था के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और चमन लाल के परिजनों से संपर्क किया. परिजनों ने फैसला करने के लिए थोड़ा वक्त लिया और 2 अप्रैल की सुबह अंगदान की सहमति दे दी. इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बॉडी को दो घंटे में सूरत से अहमदाबाद लाया गया. फिर लीवर, हार्ट, किडनी और आंखें दान की गईं.

चमन लाल के तीनों बेटे अभी कर रहे हैं पढ़ाई

निलेश मंडलेवाला ने बताया कि देहदान के बाद चमन लाल के शव को पटना की दधिचि देहदान समिति के विमल जैन ने अहमदाबाद से भागलपुर तक भिजवाने का इंतजाम किया. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था ने निर्णय लिया है कि चमन लाल के बेटों की पढ़ाई में वो मदद करेगी. चमन के बड़े बेटे नीतीश टीएनबी कॉलेज में बीए फर्स्ट इयर, मंझले बेटे संजीव 10वीं और छोटे बेटे जयकांत नौवीं में हैं. संस्था इन सबकी आर्थिक मदद करेगा.

Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel