23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरणोपरांत आचार्य किशोर कुणाल को मिला पद्मश्री, बिहार सरकार ने की थी पद्म विभूषण देने की अनुशंसा

Padma Shree 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है. इस बार समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए महावीर मंदिर न्यास समिति के पूर्व सचिव आचार्य किशोर कुणाल को मरणोपरांत पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा.

Padma Shree 2025: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले भारत के राष्ट्रपति ने इस साल के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस सम्मान में मरणोपरांत आचार्य किशोर कुणाल को पद्म श्री से नवाजा जाएगा. उन्हें यह सम्मान समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है.

मरणोपरांत पद्म श्री से नवाजे जाएंगे आचार्य किशोर कुणाल

महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव रहे आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा. उन्हें यह सम्मान समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. आज केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों नामों की घोषणा में जानकारी दी. हालांकि उन्हें नीतीश कुमार की सरकार ने आचार्य को पद्मविभूषण से सम्मानित करने की मांग की थी.

ये भी पढ़े: बिहार के ‘मसीहा ऑफ मुसहर’ को मिला पद्मश्री, इस कार्य के लिए किया गया सम्मानित

पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है, जो तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल और सिविल सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel