23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान, बोले- वीजा रद्द होने के बाद एक भी पाकिस्तानी बिहार में नहीं रहेगा

Pahalgam Terror Attack: सम्राट चौधरी ने कहा कि हर पाकिस्तानी नागरिक को बिहार से वापस जाना पड़ेगा. पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ देने के लिए कहा गया है और यह समय सीमा 27 अप्रैल को समाप्त हो रही है.

Pahalgam Terror Attack: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द करने का जो फैसला किया है, वह बिहार में भी पूरी तरह लागू होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में जो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, उनकी पहचान कर ली गई है और जरूरत पड़ी तो उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा. वीजा रद्द होने के बाद किसी पाकिस्तानी के यहां रहने का कोई उपाय नहीं है. जो नहीं जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

पीएम के साथ पूरा बिहार

डिप्टी सीएम ने कहा कि पहलगाम की घटना देश पर हमला है. दुख और आक्रोश के इस समय में पूरा देश एकजुट है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. जब बिहार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के आकाओं को मिट्टी में मिला देने का कड़ा संकल्प ले लिया है, तो उसे पूरा करने में बिहार हर कदम पर साथ खड़ा रहेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सीमा में घुसकर लिया जायेगा बदला

सम्राट चौधरी ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने पहलगाम नरसंहार में अपनी नापाक संलिप्तता स्वीकार करने की बजाय भारत से टकराव का रुख अपनाया है, तो यह अच्छा ही है. अब भारत उनकी सीमा में घुसकर बदला लेगा.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. इस हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिल रहा है. लोग केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में मदरसा के दो छात्र रेलवे ट्रैक से पेंडुलम निकालते धराए, RPF ने पकड़ा, क्या था इरादा?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel