24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के IB अफसर की भी मौत, नाम पूछकर पत्नी के सामने गोलियों से छलनी किया

Phalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गयी जिसमें बिहार निवासी एक आइबी अफसर की भी जान गयी. मनीष अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टी में कश्मीर घूमने गए हुए थे.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया और कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हैं. मृतक अलग-अलग राज्यों के हैं और पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे. अचानक आतंकवादियों ने उन्हें निशाना बनाया और गोलियों की बौछार कर दी. जान गंवाने वालों में बिहार के रहने वाले मनीष भी शामिल हैं जो आइबी में सेक्शन ऑफिसर पद पर तैनात थे.

नाम पूछा और पत्नी के सामने ही छलनी कर दिया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिला निवासी मनीष रंजन की भी मौत हुई है. मनीष आइबी में सेक्शन ऑफिसर थे. हैदराबाद में उनकी तैनाती थी. मनीष रंजन अपनी पत्नी जया मिश्रा और दो बच्चों के साथ एलटीसी पर कश्मीर घूमने गए हुए थे. आतंकियों ने मनीष से पहले उनका नाम पूछा और पत्नी के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया. वे रांची में भी काम कर चुके हैं. उनके पिता का नाम मंगलेश मिश्रा है.

ALSO READ: Pahalgam Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, मृतकों में दो विदेशी भी शामिल, देखें पूरी सूची

सेना की वर्दी में पहुंचे और गोलियों की बौछार कर दी

इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हमला दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ. सूत्र बताते हैं कि ये आतंकी कुछ दिन पहले जम्मू के बॉर्डर से घुसकर किश्तवाड़ होते हुए कश्मीर पहुंचे थे. आतंकी सेना की वर्दी में थे. आतंकी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमला Video: ‘पति को मार दिया, बच्चे को मत मारना…’ रोता-बिलखता रहा बिहार का परिवार

पीएम मोदी बीच दौरे से वापस लौटे भारत

जम्मू कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद का यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है. तब 47 जवान मारे गए थे. इधर, पहलगाम के इस आतंकी हमले की घटना के बाद भारत सरकार भी एक्शन में है. गृह मंत्री देर शाम पहलगाम पहुंचे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी में क्राउन प्रिंस के साथ निर्धारित रात्रि भोज को छोड़कर भारत लौट आए हैं. सीसीएस की बैठक आज होनी है. इस हमले की जिम्मेवारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel