23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर का टिकट कैंसिल करा रहे पर्यटक, पटना के टूर ऑपरेटरों को अब तक 15 करोड़ का नुकसान

Pahalgam Terror Attack: ऐसी आशंका है कि आने वाले पर्यटन सीजन मे अब पर्यटक जम्म कश्मीर की यात्रा से बचेंगे. एक अनुमान के अनुसार इस घटना से अब तक करीब 10 से 15 करोड़ के बिजनेस का नुकसान बिहार के पर्यटन कारोबारी को हो चुका है.

Pahalgam Terror Attack: पटना. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने न केवल देशभर मे शोक की लहर दौड़ा दी, बल्कि पटना के टूर ऑपरेटरों को भी भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया. पटना के टूर ऑपरेटरों ने इस सीजन मे अमरनाथ यात्रा और कश्मीर भ्रमण के लिए कई टूर पैकेज तैयार किये थे. हालांकि, हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी, जिससे बड़ी संख्या में बुकिंग रद्द हो गयी. एक अनुमान के अनुसार, पटना के टूर ऑपरेटरों को इस घटना के कारण अब तक लगभग 15 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

देश के पर्यटन क्षेत्र पर सीधा आघात

टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव प्रकाश चंद ने कहा कि यह घटना न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि देश के पर्यटन क्षेत्र पर भी सीधा आघात है. पर्यटन को सुरक्षित बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. ऐसी घटनाएं देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाती है, इसलिए इससे सख्ती से निबटना जरूरी है. ऐसी आशंका है कि आने वाले पर्यटन सीजन मे अब पर्यटक जम्म कश्मीर की यात्रा से बचेंगे. एक अनुमान के अनुसार इस घटना से करीब 10 से 15 करोड़ के बिजनेस का नुकसान बिहार के पर्यटन कारोबारी को होगा.

पहलगाम सबसे लोकप्रिय जगहों में एक

टिकट कैंसिल कर रहे है यात्रा इजिगेट हॉलीडेज एंड इवेट् के निदेशक कुंदन भट्ट ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने देश के पर्यटन व्यवसाय पर गहरा असर डाला है. कश्मीर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक होने के कारण, पहलगाम आमतौर पर पर्यटकों की अच्छी-खासी संख्या को आकर्षित करता है, लेकिन इस हमले के बाद से कई हनीमून पैकेज, फैमिली हॉलिडे ट्रप और कॉरपोरेट बुकिंग रद्द हो गये. पैकेज रद्द होने के कारण बिहार खासकर पटना के टूर ऑपरेटर्स का काफी नुकसान है. उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल मौजूदा पर्यटन सीजन को बाधित कर रही है, बल्कि भविष्य की पर्यटन संभावनाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला है.

25 से 30 ग्रुप करा चुका है टिकट कैंसिल

कुंदन ने कहा कि इस हमले से पर्यटन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यटन पर निर्भर हजारों लोगों की आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है. पुषण टूर एंड ट्रेवल् के निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि सीजन के मौके पर कश्मीर टूर पर सैकड़ो टूरिस्ट भेजते थे. इस सीजन में भी 25 से 30 फैमिली ग्रुप की बुकिंग हुई थी, लेकिन घटना के बाद बुकिंग रद्द हो गयी. होटल, टैक्सी आदि का एडवांस पेमेंट भी हो चुका था. राकेश ने बताया कि पर्यटन को भी काफी नुकसान हो रहा है, जिनका टिकट बन गया है, वो कैंसिल कर रहे है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel