Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. सभी पार्टियां रणनिति दुरुस्त करने में जुटी है. एनडीए का कुनबा एक ओर जहां एकजुट नजर आ रहा है तो दूसरी ओर महागठबंधन में रह-रहकर कोई ना कोई नेता ऐसी बयान दे देता है, जिसके बाद ये सवाल उठने लगता है कि क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक है? पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर दावा किया है कि महागठबंधन कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में कांग्रेस फिर अपनी जमीन को मजबूत करेगी. बिहार की जनता कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन पर भरोसा करेगी.”
कर चुके हैं 100 सीटों की मांग
पप्पू यादव ने कुछ महीने पहले कहा था कि महागठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है. हमारी पार्टी की पहुंच देश के कई राज्यों में है. ऐसे में हमारी मांग है कि पार्टी को कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.
पार्टी मजबूत करने में जुटे पप्पू
पप्पू यादव फिलहाल बिहार में पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करेगा. हम हर जिले में संगठन को मजबूत करेंगे. राज्य के हर मतदाता तक पहुंचने के लिए जान लगा देंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सीएम फेस पर क्या बोले
पप्पू यादव ने सीएम पद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला महागठबंधन करेगा. चुनाव के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. पाकिस्तान के मुद्दे पर पप्पू ने कहा कि उसकी हैसियत ज्यादा नहीं है. सरकार POK को अपने कब्जे में ले.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट