27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: पप्पू यादव ने कर दिया ऐलान, बताया कितनी सीट चाहिए, महागठबंधन में होगा खेला!

Bihar Elections 2025: पप्पू यादव ने कहा है कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और इसके नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ा जायेगा. उनके इस बयान के बाद फिर से चर्चा होने लगी है कि क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है?

Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. सभी पार्टियां रणनिति दुरुस्त करने में जुटी है. एनडीए का कुनबा एक ओर जहां एकजुट नजर आ रहा है तो दूसरी ओर महागठबंधन में रह-रहकर कोई ना कोई नेता ऐसी बयान दे देता है, जिसके बाद ये सवाल उठने लगता है कि क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक है? पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर दावा किया है कि महागठबंधन कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में कांग्रेस फिर अपनी जमीन को मजबूत करेगी. बिहार की जनता कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन पर भरोसा करेगी.”

https://twitter.com/AHindinews/status/1919404139768865038

कर चुके हैं 100 सीटों की मांग

पप्पू यादव ने कुछ महीने पहले कहा था कि महागठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है. हमारी पार्टी की पहुंच देश के कई राज्यों में है. ऐसे में हमारी मांग है कि पार्टी को कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

पार्टी मजबूत करने में जुटे पप्पू

पप्पू यादव फिलहाल बिहार में पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करेगा. हम हर जिले में संगठन को मजबूत करेंगे. राज्य के हर मतदाता तक पहुंचने के लिए जान लगा देंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सीएम फेस पर क्या बोले

पप्पू यादव ने सीएम पद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला महागठबंधन करेगा. चुनाव के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. पाकिस्तान के मुद्दे पर पप्पू ने कहा कि उसकी हैसियत ज्यादा नहीं है. सरकार POK को अपने कब्जे में ले.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel