Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी क्रम में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगा है. साथ ही कहा कि ऐसी सरकार को डूब मरना चाहिए.
ऐसी भगदड़ में कोई VIP मंत्री नहीं मरता? – पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से तत्काल इस्तीफा मांगते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ऐसी सरकार को डूब मरना चाहिए, ऐसी भगदड़ में VIP मंत्री क्यों नहीं मरता? रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए और तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.’
पप्पू यादव ने सरकार को घेरा
पप्पू यादव ने एक अन्य पोस्ट के जरिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ और महाकुंभ पर भी सरकार को घेरा और कहा, ‘राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर से दुखी हूं. आखिर हमारे देश को क्या बना दिया गया है? हिंदुत्व के ठेकेदार बनने वालों की सरकार ने कुंभ को श्रद्धालुओं का कत्लगाह बना दिया है. कहां हैं 56 इंच के छाती वाले सरदार और उनके नौटंकी सलाहकार?’
इसे भी पढ़ें: New Delhi Stampede: पति-पत्नी का नहीं था कोई संतान, गोद लिए बच्चे को भी भगदड़ ने छीना, सारे सपने हुए चकनाचूर
महाकुंभ जाने के सवाल पर भी बोले पप्पू यादव
वहीं स्नान के लिए महाकुंभ जाने के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पप्पू यादव वो काम नहीं करता जो दुनिया करती है. मैं भगवान का काम करता हूं, उनका इस्तेमाल नहीं करता. उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों को बचाने की बयानबाजी पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ‘जहां भी गाड़ियों का पेट्रोल-डीजल खत्म हुआ, वहीं रुक गए. कई लोग स्टेशन पर ही रह गए, कई माताएं वापस लौट गईं और कई बच्चे बिछड़ गए.’
इसे भी पढ़ें: मुंगेर से महाकुंभ जाना हुआ आसान, श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई बस सेवा