23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी के सीएम बनने के सवाल पर पप्पू यादव का दो टूक जवाब, पीके और लांडे पर भी खूब बरसे

Tejashwi Yadav- Pappu Yadav Row: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर, बीजेपी और शिवदीप लांडे की खूब आलोचना की. पप्पू यादव ने सभी पर जमकर आरोप लगाए.

Tejashwi Yadav- Pappu Yadav Row: पप्पू यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सियासी हमलों की बौछार करते हुए प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव, शिवदीप लांडे की पार्टी ‘हिंद सेना’, और एनडीए के नेताओं पर खूब हमला बोला. प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि काले धन और घमंड के बावजूद वे पटना में 5000 लोगों की भीड़ नहीं जुटा सके. उन्होंने दावा किया कि प्रशांत किशोर की रैली को लेकर पटना के डीएम ने सच सामने ला दिया है, ‘न तो कहीं जाम था और न ही लोगों की भारी भीड़.’ जबकि प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान की अपनी रैली में यह कहा था कि ट्रैफिक जाम के कारण न तो वे वक्त पर पहुंच पाए और न ही कई लोग रैली में शामिल हो सके.

लांडे पर क्या बोले पप्पू यादव

पप्पू यादव ने शिवदीप लांडे की पार्टी ‘हिंद सेना’ पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र का रहने वाला व्यक्ति बिहार में राजनीतिक पार्टी बना रहा है, जबकि वह IG के पद की जिम्मेदारी भी ढंग से नहीं निभा पाया. पूर्व आईपीएस अधिकारी पर आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि शिवदीप लांडे जमीन की दलाली में शामिल रहे हैं, जो किसी से छिपा नहीं है.

NDA नेताओं पर क्या बोले

पप्पू यादव ने NDA के भीतर सीएम पद की दौड़ को लेकर कहा किसंजय झा, सम्राट चौधरी, गिरिराज सिंह, मंगल पांडे और दिलीप जायसवाल जैसे 40 से ज्यादा नेता सीएम बनने के लिए तैयार बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

तेजस्वी यादव को दी नसीहत

पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के खुद को सीएम पद का दावेदार बताने पर भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, माले, लालू यादव बैठकर मुख्यमंत्री तय करेंगे. सचिन पायलट के बयान का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जब संख्या आएगी तो हम लोग बैठकर सीएम बनाएंगे. सीएम कौन बनेगा ये मुद्दा नहीं है. मौजूदा सरकार को खत्म करना मुद्दा है. उन्होंने आगे कहा कि बगैर कांग्रेस के कोई बीजेपी को नहीं हरा सकता है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel