23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 2011 में उभरी थी चंदन-शेरू की खौफनाक जोड़ी, तीन साल तक चलता रहा आतंक का खेल

Paras Hospital Murder: बक्सर में अपराध की दुनिया में चंदन-शेरू की जोड़ी एक खौफनाक नाम बन चुकी थी. 2011 में बनी इस जोड़ी ने हत्या, रंगदारी और लूट की वारदातों से पूरे जिले को थर्रा दिया था. चूना व्यवसायी हत्याकांड समेत कई बड़ी वारदातों से दोनों ने बिहार में अपनी दहशत फैला दी थी.

Paras Hospital Murder: बिहार में अपराध का जब भी इतिहास लिखा जाएगा, चंदन मिश्रा और शेरू की जोड़ी का जिक्र जरूर होगा. साल 2011 में दोनों ने मिलकर अपराध की दुनिया में कदम रखा था और महज तीन साल के भीतर पूरे बक्सर को दहला दिया. हत्या, लूट और रंगदारी की ऐसी वारदातें कीं कि बक्सर ही नहीं, पूरा बिहार उनका नाम सुनकर खौफ खाता था. खासतौर पर चूना व्यवसायी हत्याकांड ने दोनों को अपराध जगत का चर्चित चेहरा बना दिया था.

2007 में ही शुरू हो गई थी चंदन की आपराधिक यात्रा

चंदन मिश्रा की आपराधिक यात्रा तो 2007 में ही शुरू हो गई थी, जब महज 20 साल की उम्र में उसने अपने पिता के लाइसेंसी राइफल से भीम मिश्रा की हत्या कर दी थी. कुछ दिन जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर बाहर आ गया और इसके बाद शेरू से उसकी दोस्ती हुई. यही दोस्ती आगे चलकर बक्सर के लिए अभिशाप बन गई.

2011 से 2014 के बीच दोनों ने लिखी अपराध की पटकथा

2011 से 2014 के बीच दोनों ने मिलकर अपराध की पटकथा लिखी. लेकिन पुलिस ने इन दोनों पर शिकंजा कसा और दोनों जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए. जेल में भी इनका आपराधिक नेटवर्क सक्रिय रहा. हालांकि समय के साथ चंदन मिश्रा ने अपराध से दूरी बनानी शुरू कर दी, मगर विवादों से उसका नाता नहीं छूटा.

2016 से शुरू हुई चंदन और शेरू के बीच दुश्मनी

2016 में चंदन और शेरू के बीच मनमुटाव ने दुश्मनी का रूप ले लिया. सिविल कोर्ट परिसर में दोनों के बीच हुई मारपीट ने बक्सर के गैंगवार को नई दिशा दी. दोनों ने अलग-अलग गैंग बना लिए. शेरू का नेटवर्क मजबूत होता गया, जबकि चंदन की गैंग जल्दी ही बिखर गई. इसके बाद चंदन अपराध की दुनिया से लगभग गायब हो गया, वहीं शेरू का दबदबा कायम रहा.

पैसा लेनदेन के विवाद में हुई चंदन की हत्या

बीते 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में चंदन की हत्या हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चंदन और शेरू के बीच पैसा लेनदेन का विवाद था. शेरू ने ही शूटरों के जरिए चंदन की हत्या करवा दी. हत्या तब हुई जब चंदन पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था. बक्सर में चंदन-शेरू की जोड़ी की कहानी लोग खौफ और रोमांच के साथ सुनाते हैं. वक्त बदला, चेहरे बदले, लेकिन जिले में अपराध का जहर उसी दौर की यादें ताजा कर देता है.

Also Read: मानसून में खूबसूरती के साथ खतरा भी! बिहार की इन 5 जगहों पर जाने से पहले सोचें दस बार, वरना…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel