27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेती में भी बढ़ी आधी आबादी की भागीदारी

राज्य में महिला किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है. राज्य के कुल किसानों की संख्या में 39.37 फीसदी महिला किसानों की भागीदारी हो गयी है.

मनोज कुमार, पटना

राज्य में महिला किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है. राज्य के कुल किसानों की संख्या में 39.37 फीसदी महिला किसानों की भागीदारी हो गयी है. राज्यभर में महिला किसानों की संख्या 81.89 लाख हो गयी है. जबकि पुरूष किसानों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 19 हजार है. लगभग 60.63 फीसदी किसान पुरुष हैं. राज्य में 2.8 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. महिलाएं हर तरह की खेती में भागीदार बनी हैं. धान की खेती से लेकर व्यावसायिक खेती में महिलाओं का दखल बढ़ा है. राज्य में महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाया जा रहा है. ड्रोन दीदी योजना के तहत महिला किसानों को ड्रोन दिया जा रहा है. उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. ड्रोन के माध्यम से महिलाएं कीटनाशी का छिड़काव करेंगी. एक ड्रोन मात्र 10 से 12 मिनट में एक एकड़ भूमि पर छिड़काव कर देगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 56,050 एकड़ में ड्राेन से कीटनाशी छिड़काव का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में प्राकृतिक खेती करायी जा रही है. इसकी कमान महिलाओं को दी गयी है. प्रत्येक क्लस्टर में दो कृषि सखियां नियुक्त की जा रही हैं. कुल 800 कृषि सखियों को चयनित किया जा रहा है. ये हर महीने 16 दिन कार्य करेंगी. उन्हें 300 रुपये रुपये प्रतिदिन मानदेय और 200 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता मिलेगा. इनका प्रमुख कार्य किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करना, पंजीकरण कराना, प्रशिक्षण दिलाना और फसल चक्र के दौरान तकनीकी मार्गदर्शन देना होगा. मोबाइल के लिए भी सहायता राशि देने के लिए पहल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel