23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के 10 दिन बाद पासपोर्ट हुआ रद्द

राजस्थान के उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ को नौ मई को गिरफ्तार किया गया और उसके 10 दिन बाद 19 मई को पटना कार्यालय से जारी पासपोर्ट को रद्द कर दिया गया.

कोतवाली पुलिस जांच करने जायेगी राजस्थान व गया जी पटना . राजस्थान के उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ को नौ मई को गिरफ्तार किया गया और उसके 10 दिन बाद 19 मई को पटना कार्यालय से जारी पासपोर्ट को रद्द कर दिया गया. गया जी के फर्जी पते पर उसके द्वारा पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आने के बाद उदयपुर पुलिस 16 मई काे गया जी जिले के कोठी थाना पहुंची, जहां पूरे मामले की जांच की. गया जी पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी पता असत्यापित होने का पत्र दिया. साथ ही कोठी थाने की पुलिस ने पासपाेर्ट कार्यालय, पटना काे यह पत्र भेज दिया था कि दिलीप नाथ नाम का कोई व्यक्ति उस पते पर नहीं रहता है. पुलिस की रिपाेर्ट प्रतिकूल आने के बाद 19 मई काे दिलीप नाथ का तत्काल पासपाेर्ट रद्द कर दिया गया. लेकिन, फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास करने, आधार कार्ड बनवाने, बैंक पासबुक खुलवाने व अन्य मामला सामने आने के बाद उदयपुर पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर पटना के कोतवाली थाने को आवेदन भेज दिया. कोवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. केस के अनुसंधानकर्ता राजीव रंजन सिंह जांच के लिए राजस्थान व गया जी जिले जायेंगे. इस मामले में दिलीप नाथ को रिमांड पर लिया जा सकता है. 19 मई काे पासपाेर्ट किया गया रद्द: पुलिस मुख्यालय : पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि अपराधी दिलीप नाथ ने 15 अप्रैल, 2025 को तत्काल सेवा के माध्यम से पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था. तत्काल श्रेणी का पासपोर्ट होने के कारण संबंधित प्राधिकार ने पासपोर्ट तत्काल निर्गत किया. पुलिस सत्यापन के लिए गया जी जिले को दिया गया, जिसमें नाम, पता गलत अंकित होने के कारण पुलिस सत्यापन में प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए रिपोर्ट को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना भेज दिया गया. पुलिस सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर ही 19 मई, 2025 को पासपोर्ट को रद्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel