24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी को मिलेंगे 10 स्थायी प्राचार्य, इसके बाद भी नौ कॉलेज चलेंगे प्रभारी प्राचार्य के भरोसे

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) अंतर्गत पटना और नालंदा जिले के कुल 26 सरकारी कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की भारी कमी है

-29 जुलाई को निकलेगी लॉटरी

-19 कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की जरूरतसंवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) अंतर्गत पटना और नालंदा जिले के कुल 26 सरकारी कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की भारी कमी है. इन 26 कॉलेजों में केवल सात कॉलेजों में ही स्थायी प्राचार्य कार्यरत हैं, जबकि 19 कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहे हैं. इस बीच, इन 10 प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए 29 जुलाई को लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जायेगी. लॉटरी के माध्यम से तय किया जायेगा कि किन 10 कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य भेजे जायेंगे. हालांकि लॉटरी के बाद भी पीपीयू के नौ सरकारी कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के ही भरोसे चलेंगे. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को स्थायी प्राचार्य पद के लिए केवल 11 नामों की सूची भेजी थी, जिनमें से एक का आवेदन रद्द हो गया. आरक्षण श्रेणी के अनुरूप शेष पदों के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाने से यह संख्या सीमित रह गयी है.

छह लोगों ने पटना सदर के कॉलेज को चुना है

एक्सपर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय में कुल 19 स्थायी प्राचार्यों की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में पीपीयू के पास केवल 10 योग्य स्थायी प्राचार्य ही उपलब्ध हैं. यह संख्या भी पूरी नहीं हो सकी है, क्योंकि आरक्षण कैटेगरी के कारण कुछ पदों के लिए योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इस कारण 19 कॉलेजों के लिए मात्र 10 प्राचार्य ही हैं. इनमें भी छह लोगों ने पटना सदर के कॉलेजों को अपनी पसंद बनाया है और दो प्राचार्यों ने दानापुर का चुनाव किया है. इन सभी के आवेदन के अनुसार यूनिवर्सिटी 29 को लॉटरी निकालेगी. लॉटरी से कॉलेज मिलेगा. अब सबकी निगाहें 29 जुलाई की लॉटरी प्रक्रिया पर टिकी हैं.

यहां स्थायी प्राचार्य

1. एएनएस कॉलेज, बाढ़ : प्रो श्यामा रॉय

2. कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, पटना : प्रो इंद्रजीत प्रसाद रॉय

3. जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना : प्रो मीरा कुमारी

4. जगत नारायण लाल कॉलेज, पटना : प्रो मधु प्रभा सिंह

5. नालंदा महिला कॉलेज, बिहारशरीफ : प्रो जितेंद्र रज्जक

6. आरपीएम कॉलेज, पटना सिटी : प्रो पूनम

7. टीपीएस कॉलेज, पटना : प्रो तपन कुमार शांडिल्य

इन कॉलेजों में से मात्र 10 कॉलेजों को मिलेगा प्राचार्य, नौ रह जायेंगे प्रभारी प्राचार्य के भरोसे:

1. एएन कॉलेज, पटना

2. बीडी कॉलेज, पटना

3. बीएस कॉलेज, दानापुर

4. जीजे कॉलेज, रामबाग, बिहटा

5. गंगा देवी महिला महाविद्यालय, पटना

6. गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, राजगीर

7. केएस कॉलेज, सोहसराय

8. एमएम कॉलेज, बिक्रम

9. महिला कॉलेज, खगौल

10. मल्टी धारी कॉलेज, नौबतपुर

11. नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ

12. आरएलएसवाइ कॉलेज, बख्तियारपुर

13. रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज, पटना

14. राम रतन सिंह कॉलेज, मोकामा, पटना

15. एसएमडी कॉलेज, पनपुन

16. एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी, नालंदा

17. श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना

18. श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, पटना साहिब

19. एसयू कॉलेज, हिलसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel