24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Air Show: पाराजंपर्स तिरंगे और वीर कुंवर सिंह के फोटो के साथ करेंगे जंप, शौर्य दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Patna Air Show: स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर पटना के जेपी गंगा पथ पर 22 और 23 अप्रैल को सेना के सूर्यकिरण विमान एयरोबेटिक शो दिखाएंगे. प्रशासन की ओर से वायुसेना के अभ्‍यास को देखने की व्‍यवस्‍था की जा रही है.

Patna Air Show: बिहार की राजधानी पटना इन दिनों राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगी है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को ‘शौर्य दिवस विजयोत्सव’ के रूप में भव्य रूप से मनाने की तैयारी में जुटी है. यह ऐतिहासिक आयोजन 22 और 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर आयोजित किया जाएगा.

Gpd3Jnea0Aapxxf
Patna air show: पाराजंपर्स तिरंगे और वीर कुंवर सिंह के फोटो के साथ करेंगे जंप, शौर्य दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 5

सूर्यकिरण का एयरोबेटिक शो और वीरता की उड़ान

इस उत्सव के दौरान भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम एयरोबेटिक शो दिखाएगी. गगनचुंबी कलाओं के माध्यम से देशभक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया जाएगा. 23 अप्रैल को वायुसेना के पैराजंपर्स वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ आसमान से उतरेंगे.

यहां बैठकर ले सकेंगे कार्यक्रम का आनंद

जेपी गंगा पथ पर सभ्यता द्वार के सामने हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए जर्मन हैंगर का निर्माण किया जा रहा है, जहां आमजन सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से इस भव्य कार्यक्रम का आनंद उठा सकेंगे.

Gpd3Qnjacaapz0Y
पटना एयर शो

चाक-चौबंद सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां

शौर्य दिवस के आयोजन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 140 पदाधिकारी और 400 से अधिक कॉन्स्टेबल और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही हाईटेक कंट्रोल रूम, इमरजेंसी फायर सर्विस और एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.

Gpd3Ro0Baaa7Rqm
पटना एयर शो

नीतीश कुमार रहेंगे मुख्य अतिथि

23 अप्रैल को आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, कई मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यह आयोजन न सिर्फ प्रशासनिक शक्ति का प्रदर्शन होगा, बल्कि यह बिहार के इतिहास, संस्कृति और वीरता का जीवंत प्रतीक भी बनेगा. बाबू वीर कुंवर सिंह के सम्मान में नीतीश सरकार ने विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय और गंगा पर पुल का निर्माण किया करवाया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel