Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी फिर एकबार मिली है. यह धमकी पटना एयरपोर्ट के निदेशक के ऑफिशियल इमेल पर भेजा गया. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट की बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी सक्रिय हो गयी और एयरपोर्ट परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की गयी.
रात 2 बजे के करीब आया धमकी भरा मेल
पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के ऑफिशियल इमेल पर यह धमकी आयी. धमकी भरा यह मेल 28 जून की देर रात करीब 2 बजे भेजा गया. जिसे एयरपोर्ट प्रशासन ने 29 जून की सुबह नोटिस किया. बम से उड़ाने की धमकी को प्रशासन ने गंभीरता से लिया. एयरपोर्ट प्रशासन से लेकर आला अधिकारियों तक में हड़कंप मचा रहा. मेल की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट की बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी सुबह से ही सक्रिय हो गयी.
ALSO READ: तेलंगाना दवा फैक्ट्री ब्लास्ट: बिहार के मजदूर की भी मौत, 6 जख्मी, सीएम नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान
एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी
पटना एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी. हालांकि सबने राहत की सांस तब ली जब तलाशी पूरी हुई और कहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला. एयरपोर्ट के चीफ सिक्युरिटी अफसर बिक्की सिंह के लिखित आवेदन पर हवाई अड्डा थाने में केस दर्ज किया गया. सूत्र बताते हैं कि यह धमकी भरा इमेल एस्टोनिया की इमेल सर्विस कंपनी के माध्यम से दी गयी है. इसमें किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है.
पटना की सिटी एसपी बोलीं…
वहीं पटना की सिटी एसपी (सेंट्रल) दीक्षा ने बताया कि केस दर्ज हो गया है. इओयूके साइबर सेल को उस इमेल की जांच के लिए कहा गया है. पटना पुलिस भी अपने स्तर से जांच में जुटी है.
पहले भी मिली है एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
बता दें कि पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पहले भी दी गयी थी. इससे पहले 18 जून,2024 को ऐसी धमकी दी गयी थी. पिछले साल 12 मई को पीएम मोदी के आगमन के कुछ घंटे पहले भी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इन दोनों मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी इसमें नहीं हुई. यह भी पता नहीं चल सका कि किसने कहां से यह धमकी दी थी.