24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर प्लेन की लैंडिंग के बीच खतरा ? पायलेट्स को इन वजहों से होती है परेशानी…

Patna Airport: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद पटना एयरपोर्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, लैंडिंग के वक्त पायलेट्स को ऐसा कुछ दिखता है,जिसके बाद उनकी टेंशन बढ़ जाती है. जिसके कारण जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

Patna Airport: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. जिसके बाद देश के अन्य एयरपोर्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. इस बीच पटना एयरपोर्ट पर भी विमानों की लैंडिंग के दौरान खतरे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, लैंडिंग के वक्त पायलेट्स को ऐसा कुछ दिखता है,जिसके बाद उनकी टेंशन बढ़ जाती है. पटना के फुलवारी शरीफ स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा संवेदनशील माना जाता है. यहां एयरपोर्ट की रनवे पट्टी के ठीक सामने रेलवे लाइन और उसके ऊपर हाईटेंशन वायर अक्सर विमानों की लैंडिंग के दौरान मुश्किल खड़ी कर देता है.

अब तक नहीं उठाए गए ठोस कदम

कुल मिलाकर देखा जाए तो, लैंडिंग के दौरान रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बता दें कि, कई बार पटना एयरपोर्ट पर प्लेन के पक्षियों से टकराने की खबर सामने आती है, जिसके कारण परेशानी पैसेंजर्स को झेलनी पड़ती है. खबर की माने तो, पटना एयरपोर्ट से जुड़ी दिक्कतों को लेकर कई बार संबंधित विभाग को सूचित किया गया है. एयरपोर्ट के विस्तार और रनवे की दिशा बदलने की मांग की मांग की गई. लेकिन, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण परेशानी बनी हुई है. दिन के समय पक्षियों की गतिविधियां बनी रहती है तो वहीं रात के समय वाहनों की आवाजाही. वाहनों के हेडलाइट के कारण पायलेट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दरअसल, विजिबिलिटी प्रभावित होने के कारण लैंडिंग में परेशानी होती है.

एयरपोर्ट का सही इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद जरूरी

हालांकि, पायलट की सूझबूछ के कारण कई हादसे टले हैं. लेकिन, पटना एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए सही इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद जरूरी है. बता दें कि, पटना एयरपोर्ट के आस-पास घनी आबादी है. वहीं, यह एयरपोर्ट सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है. हर दिन लगभग 30 से 34 उड़ानों का संचालन किया जाता है. हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करना बेहद जरूरी है. छोटी सी चूक में बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसी परिस्थितीयों को देखते हुए जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

Also Read: पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल फाइनल, 16 कोच के साथ जानिए किस-किस स्टेशन पर रुकेगी हाईस्पीड ट्रेन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel