22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से उड़ानें शुरू, एंट्री-एग्जिट में बदलाव

Patna Airport: सभी घरेलू उड़ानों का संचालन नए टर्मिनल से ही होगा, जिसको लेकर यात्रियों के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. उसमें बताया गया है कि नए टर्मिनल भवन में प्रवेश मार्ग में बदलाव का ध्यान रखें.

Patna Airport: पटना. राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा की शुरुआत हो गयी है. मंगलवार सुबह से यानी 3 जून से नए टर्मिनल से उड़ानें शुरू हो गयीं हैं, जबकि पुराना टर्मिनल भवन हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. सभी घरेलू उड़ानों का संचालन नए टर्मिनल से ही होगा, जिसको लेकर यात्रियों के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. उसमें बताया गया है कि नए टर्मिनल भवन में प्रवेश मार्ग में बदलाव का ध्यान रखें. साथ ही साइन बोर्ड्स और दिशा-निर्देशों का पालन करें. 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था.

चंदन का टीका और गुलाब जल से स्वागत

मंगलवार की सुबह पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर कई यात्री अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचे. नए टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर यात्रियों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर और गुलाब जल छिड़क कर किया गया. नए टर्मिनल भवन की भव्यता देख कई यात्री बेहद खुश नजर आए. यात्रियों ने कहा कि पटना में इस तरह का शानदार एयरपोर्ट देख वो काफी उत्साहित हैं और उन्हें गर्व भी हो रहा है. पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन पर यात्रियों को कई नई और आधुनिका सुविधाएं भी मिलेंगी.

एयरोब्रिज का पहली बार मिलेगी सुविधा

इससे पहले सोमवार की मध्य रात्रि से ही स्टेट हैंगर की ओर से पीर अली पथ से एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश का रास्ता बंद कर दिया गया. पीर अली पथ पर निकास द्वार से सटे एय़रपोर्ट परिसर में प्रवेश के लिए वाहनों के आने-जाने का नया रास्ता तैयार किया गया है. विमानन कंपनियां टिकट काउंटर, कार्यालय व जरूरी साधनों को नए टर्मिनल भवन में शिफ्ट कर चुकी हैं. टर्मिनल भवन के एक एयरोब्रिज को भी मंगलवार से शुरू किया जा चुका है.

यात्रियों से तीन घंटे पहले रिपोर्ट करने की अपील

यात्रियों को निर्धारित प्रस्थान से 2- 3 घंटे पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है. किसी भी तरह की पूछताछ के लिए ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर पटना एयरपोर्ट से 9471000714 पर संपर्क करें. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार से पटना पुलिस के 20 जवानों की तैनाती प्रवेश और निकास द्वार के पास अगले 10 दिनों तक रहेगी. साथ ही अतिरिक्त 20 ट्रैफिक जवानों की तैनाती भी की जा रही है. एयरपोर्ट थानेदार को इलाके में गश्ती करने का आदेश दे दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया है. ये जानकारी पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने दी है.

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

इससे पहले सोमवार को नए टर्मिनल के संचालन से पूर्व, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव (कैबिनेट) डॉ. एस सिद्धार्थ ने पटना एयरपोर्ट पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उनके साथ पटना प्रमंडल आयुक्त, जिलाधिकारी पटना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारी भी मौजूद रहे. एस सिद्धार्थ ने विभागों को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आपसी समन्वय और सक्रिय निगरानी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए. नया टर्मिनल भवन राजधानी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और हमें इसका संचालन बेहद दक्षता और सावधानी के साथ करना होगा.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel