24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport पर आया लेटेस्ट अपडेट, 13 विमानों की पार्किंग के लिए एप्रॉन एरिया का किया जा रहा विस्तार

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग क्षमता बढ़ाने की तैयारी तेज हो गई है. पुरानी बिल्डिंग तोड़कर नया एप्रॉन एरिया बनाया जा रहा है. इससे पार्किंग स्पॉट 7 से बढ़कर 13 हो जाएंगे. नए एप्रॉन के बाद एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर होगा और उड़ानों की संख्या भी बढ़ सकेगी.

Patna Airport: पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की पार्किंग की संख्या बढ़ाने को लेकर तैयारी जोरों पर है. एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर नये एप्रॉन एरिया तैयार किया जा रहा है. इसके तैयार होने जाने के बाद पटना एयरपोर्ट पर एक समय में 13 विमानों की पार्किंग की जा सकेगी.

अभी 7 विमानों के पार्किंग की व्यवस्था

फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर एक समय में सात विमानों की पार्किंग की व्यवस्था है. एप्रॉन एरिया बढ़ने से एयर ट्रैफिक कंट्रोल करने में पहले मुकाबले अधिक सुविधा होगी. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों के मुताबिक अगस्त तक 13 विमानों की पार्किंग की सुविधा विभिन्न एयरलाइंस को मिलेगी. एप्रॉन एरिया विकसित करने के साथ ही आइसोलेशन-वे पीटीटी और रनवे की रीकार्पेटिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ईंधन की भी बचत होगी

नये एप्रॉन के निर्माण और फ्लाइट की पार्किंग की व्यवस्था होने के बाद कम समय में अधिक फ्लाइट की उड़ान क्षमता विकसित होगा. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अनुसार विमानों की पार्किंग क्षमता बढ़ने से ईंधन की भी बचत होगी और यात्रियों को भी अधिक उड़ान की सुविधा प्राप्त होगी.

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने भी विभिन्न एयरलाइंस को उड़ानों की संख्या बढ़ाने को लेकर अप्रोच कर रहा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 46 विमान टेकऑफ और 46 विमान लैंड करती है. एप्रॉन एरिया के बढ़ने के बाद करीब 120 फ्लाइट की उड़ान और लैंडिंग की क्षमता विकसित हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: जून में बिहार को मिली फोरलेन, फ्लाईओवर और पुल की सौगात, बदली राजधानी की सूरत

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने बताया अगले 24 घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel