24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport: आम लोगों के लिए कब से शुरू होगा पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल? 29 मई को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

Patna Airport: पीएम मोदी ने बीते 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था. पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होकर 3 जून से शुरू हो रहा है. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था का लाभ मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर…

Patna Airport: पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बना नया टर्मिनल भवन 3 जून से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 मई को इस अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था. एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी विमानन कंपनियों को नोटिस जारी कर सेवा शुरू करने की तैयारी के निर्देश दिए हैं. इसके बाद टिकट काउंटर, कार्यालय और अन्य व्यवस्थाओं को नई इमारत में स्थानांतरित किया जा रहा है.

1100 वाहनों की क्षमता वाली बहुमंजिला पार्किंग

नई टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निचला तल आगमन और प्रथम तल प्रस्थान के लिए निर्धारित किया गया है. पहली बार पटना एयरपोर्ट पर एलिवेटेड एंट्री मार्ग बनाया गया है जिससे यात्री सीधे प्रथम तल पर पहुंच सकें. बहुमंजिला पार्किंग से भी सीधे टर्मिनल तक पहुंचने का रास्ता बनाया गया है. पार्किंग की क्षमता पहले 200 वाहनों की थी, जो अब बढ़कर 1100 हो गई है.

यात्रा प्रक्रिया होगी पहले से अधिक आसान

नई टर्मिनल बिल्डिंग में सुरक्षा जांच के लिए अब 16 एक्स-रे मशीनें होंगी. पहले यह संख्या केवल 5 थी. चेक-इन काउंटर की संख्या भी 22 से बढ़ाकर 64 कर दी गई है, जिससे यात्रियों को लंबी कतारों से राहत मिलेगी. परिसर में नौ एटीआरएस सिस्टम, पांच एयरोब्रिज और चार लगेज बेल्ट लगाए गए हैं. साथ ही एक साथ 11 विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

पुराना टर्मिनल भवन होगा ध्वस्त

एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल भवन जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा. वहां नई विमान पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे रनवे की दिशा में क्षेत्रफल बढ़ेगा और पार्किंग की समस्या का समाधान होगा.

ALSO READ: Bihar Crime: गर्लफ्रेंड की हत्या, शव को नीले ट्रॉली में किया पैक, पुलिस ने प्रेमी सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel