23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport: छोटा रनवे और मेजर मेटेनेंस की सुविधा नहीं, ड्रीम ही है पटना एयरपोर्ट पर ड्रीमलाइनर की लैंडिंग

Patna Airport: अहमदाबाद में हुए प्लेनक्रैश के बाद पटना एयरपोर्ट ऑर्थोरिटी ने इसको लेकर प्लानिंग शुरू कर दिया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही ड्रीमलाइनर विमान भी पटना के एयरपोर्ट पर लैंड होगा.

Patna Airport: पटना. बिहार के पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के विस्तार के बावजूद यहां से बड़े विमानों की आवाजाही को लेकर मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं. ड्रीमलाइनर जैसे विमानों का पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग का सपना आज भी ड्रीम ही बना हुआ है. एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के विस्तार के बावजूद पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है और यहां विमानों के मेजर मेटेनेंस की सुविधा नहीं है. वैसे अहमदाबाद में हुए प्लेनक्रैश के बाद पटना एयरपोर्ट ऑर्थोरिटी ने इसको लेकर प्लानिंग शुरू कर दिया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही ड्रीमलाइनर विमान भी पटना के एयरपोर्ट पर लैंड होगा.

मेजर मेटेनेंस की भी सुविधा नहीं

एक और बड़ी वजह पटना में विमानों की मेंटेनेंस की सुविधा का नहीं होना भी है. अभी पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की ग्राउंडिंग टाइम (लैंडिंग के उपरांत दोबारा टेकआफ लेने का समय) लगभग 45 मिनट है. यहां बेस यानी रात्रि में विमान की परिचालन की सुविधा नहीं है. इस कारण पटना एयरपोर्ट पर मेजर मेंटेनेंस से संबंधित कार्य नहीं होता है. ग्राउंडिंग टाइम में लगभग 40 मिनट तक विमान की जांच की जाती है. इस दौरान फ्यूल, लैंडिंग गियर, केबल, फ्लैप (डैना), वाइपर आदि जांचा जाता है. यदि जांच के दौरान कोई बड़ी गड़बड़ी मिली तो बेस एयरपोर्ट से अभियंता बुलाए जाते हैं. सभी विमानन कंपनियों के अभियंताओं की अपनी टीम है. तकनीशियन एवं मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल अभियंता मिलाकर औसत 35 लोगों की टीम एक शिफ्ट में तैनात रहती है.

पटना एयरपोर्ट की क्या है स्थिति

बिहार में अभी तीन एयरपोर्ट कार्यरत हैं. तीनों में पटना एयरपोर्ट का रनवे सबसे छोटा है. वर्तमान में इस रनवे की लंबाई 6,792 फीट है. इस पर बोइंग 737 और एयरबस 323 से बड़े एयरक्राफ्ट की सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं हो पाती है. इसके कारण यही कारण है कि पटना से गुजर रहे बड़े एयरक्राफ्ट को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए दूसरी नजदीकी एयरपोर्ट यथा वाराणसी और गयाजी भेजा जाता है. इधर, अहमदाबाद में जिस तरह से हादसा हुआ, उसके बाद एयरपोर्ट के विस्तार की जरुरत बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए पटना एयरपोर्ट के विस्तार के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया तेज कर दी गई है. जमीन सर्वे का कार्य जोरों पर चल रहा है. संभव है कि पैरलल टैक्सी ट्रैक (पीटीटी) का निर्माण पूरा होने के तुरंत बाद विस्तारीकरण भी शुरू हो जाएगा. पटना में जैसे ही रनवे के विस्तार का काम पूरा हो जाएगा. पटना एयरपोर्ट पर भी ड्रीमलाइनर जैसे एयरक्राफ्ट लैंड हो सकेंगे.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel