Patna Airport: राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की तरफ से यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नये एयरोब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन की जगह चार नये एयरोब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर एक ही एयरोब्रिज यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध है. एयरोब्रिज की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को टर्मिनल से फ्लाइट तक बस से पहुंचाया जाता हैं. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पदाधिकारियों ने बताया कि चार नये एयरोब्रिज नवंबर माह में यात्रियों के लिए संचालित कर दिये जायेंगे.
नवंबर तक 11 विमानों की होगी पार्किंग
नवंबर में चार नये एयरोब्रिज के चालू होने से यात्रियों को बोर्डिंग और उतरने में आसानी होगी. इसके साथ ही विमान की पार्किंग एरिया एप्रॉन की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर छह विमानों की पार्किंग की व्यवस्था है. पुराने टर्मिनल भवन के एरिया में पांच और एप्रॉन तैयार किये जा रहे हैं. नवंबर तक पटना एयरपोर्ट पर कुल 11 विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी.
टैक्सी ड्राइव का हो रहा निर्माण
पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की टेकऑफ और लैडिंग की टाइमिंग को कम करने के उद्देश्य से रनवे के नजदीक पैरलल टैक्सी ड्राइव का निर्माण किया जा रहा है. इस टैक्सी ड्राइव के शुरू हो जाने के बाद पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ में लगने वाले समय की बचत होगी.
ALSO READ: Patna News: जेपी गंगा पथ पर बन रहा जिग-जैग पार्क, लोगों के बैठने की भी होगी व्यवस्था