Patna Airport: दिल्ली-मुंबई जैसे एयरपोर्ट की तरह पटना एयरपोर्ट भी लगभग बनकर तैयार हो गया है. नए एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. जल्द ही पीएमओ से परमिशन मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर दिया जाएगा. खास बात यह है कि, अब पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को हाई लेवल की सुविधा मिलेगी. सिक्योरिटी चेक इन के बिंदु के अलावा बोर्डिंग पास के लिए लंबी लाइन में खड़े होकर यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
64 चेक इन काउंटर के साथ 5 एयरोब्रिज
वहीं, अन्य सुविधाओं की बात की जाए तो, टर्मिनल भवन में 64 चेक इन काउंटर होंगे. सुरक्षा जांच बिंदु को भी बढ़ाकर पांच गुना कर दिया गया है. इसका अलावा दरवाजे की बात करें तो, अभी जो टर्मिनल बिल्डिंग है, उसमें आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग दरवाजे हैं और दोनों एक ही तल पर है. लेकिन, नए टर्मिनल बिल्डिंग में आगमन भूतल पर तो वहीं प्रस्थान पहले तल पर होगा. विमानों की पार्किंग 5 से बढ़ाकर 11 कर दिया गया है. इसके साथ ही 5 एयरोब्रिज होंगे.
मल्टी लेबल पार्किंग है बेहद खास
पार्किंग की बात करें तो, नए परिसर में मल्टी लेबल पार्किंग को टर्मिनल भवन से जोड़ने का काम पूरा हो गया है. चार फ्लोर वाले इस पार्किंग में 750 कारों को लगाने का इंतजाम है. टर्मिनल भवन के आगमन और प्रस्थान क्षेत्र तक कार से आने-जाने के अलावा पार्किंग की ओर भी जाने का एलिवेटेड रास्ता तैयार किया गया है. पटना एयरपोर्ट पर डोरमेट्री भी सुविधा देने की तैयारी है. इसके साथ ही विमानों की लेटलतीफी या रद्द होने की स्थिति में भी यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. खान-पान की सुविधा को लेकर भी पूरी व्यवस्था की गई है. खबर की माने तो, पटना एयरपोर्ट से साल में एक करोड़ यात्री आ-जा सकेंगे तो वहीं साल के अंत होते-होते करीब 75 जोड़ी विमानों की आवाजाही पटना एयरपोर्ट से शुरू हो जाएगी.