Patna: पटना. बिहार पुलिस वसूली के मामले में चाहे जितनी चुस्त हो, लेकिन बिजली बिल के भुगतान में एकदम फिसड्डी है. बिहार पुलिस पर 28 करोड़ का बिजली बिल बकाया है. बिहार के विभिन्न जिलों की पुलिस के विभिन्न कार्यालयों पर बिजली विभाग का 28.06 करोड़ रुपये बकाया है. कई बार तगादा देने के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गयी है. अब बिजली विभाग कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है.
सभी जिलों को दिया गया निर्देश
बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि इस साल मई महीने तक के इस बकाया बिल के भुगतान को लेकर पुलिस विभाग को लिखा गया है. विभाग के लिखे जाने के बाद बिजली विभाग के वरीय अधिकारी ने सभी जिलों को भुगतान को लेकर निर्देश दिया है. जिलों की लिस्ट भेजकर यह बताया गया है कि किस जिले के पुलिस विभाग पर कितना बकाया है. यह भी कहा गया है कि भुगतान के लिए राशि उपलब्ध है इसलिए उसका भुगतान कर दिया जाए.
पटना के बाद सहरसा दूसरे स्थान पर
बिजली बिल बकाए को लेकर भेजी गई लिस्ट की बात करें तो पटना पुलिस जिले पर सर्वाधिक 4.17 करोड़ रुपये बकाया है. दूसरे नंबर पर सहरसा जिला है, जिसपर 3.84 करोड़ का बिजली बिल बकाया है. गया पर 3.43 करोड़, छपरा पर 2.48 करोड़ और औरंगाबाद पर 1.84 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. भागलपुर पर 48.05 लाख, मुंगेर पर 50.67 लाख और बांका जिले पर 12.54 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है.