पटना में कोरोना अपना पांव धीरे-धीरे पसार रहा है. आए दिन कोविड पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. राजधानी में तीन और कोरोना मरीजों मिले हैं. ये तीनों कोरोना मरीज अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. कोरोना के मरीज जिस तरह लगातार मिल रहे हैं उससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. पटना में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है.
पटना में कोरोना के तीन और मरीज मिले
बुधवार को पटना में कोरोना के जो तीन नये मरीज मिले वो गर्दनीबाग, गायघाट और पाटलिपुत्रा इलाके के रहने साले हैं. जिले के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने पटना में कोविड के मामलों को लेकर बताया कि अभी पटना में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 22 है. 11 मरीज ठीक हो चुके हैं.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम अब करवट लेगा, इस दिन से थम जाएगा आंधी-पानी का सिलसिला…
अस्पतालों में इलाज कराने आए मरीजों में कोरोना
सिविल सर्जन ने बताया कि अबतक जो मामले मिले हैं उनमें एनएमसीएच में 10 कोरोना मरीज मिले जबकि पटना एम्स में 6 मरीज मिले हैं. बाकी जो केस पाए गए उनमें वो मरीज हैं जो प्राइवेट लैब से कोरोना टेस्ट कराए हुए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति ठीक है.