24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Crime: बोरिंग रोड फायरिंग मामले में 2 आरोपियों ने किया सरेंडर, 24 मई को हुई थी पूरी घटना

Patna Crime: राजधानी पटना के बोरिंग रोड में फायरिंग मामले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. इस मामले में दो आरोपियों ने पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बता दें कि, 23 मई को पूरी घटना हुई थी. इससे पहले घटना में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

Patna Crime: बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां के बोरिंग रोड में पिछले दिनों ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, घटना में शामिल दो आरोपियों पियूष और रोहित ने आज सरेंडर कर दिया है. पटना सिविल कोर्ट में घटना के दौरान मौजूद दो आरोपियों ने आज सरेंडर कर दिया. इससे पहले याद दिला दें कि, 2 आरोपियों आशीष कुमार और समीर कुमार को गिरफ्तार भी किया था. 24 मई को यह घटना हुई थी, घटना को लेकर वीडियो भी सामने आया था. जिसमें देखा गया था कि, एक अपराधी लोहिया चक पुल पर ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से उतरकर फायरिंग कर रहा है. जिसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.

2 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि, मामले में बुधवार को पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आशीष को बाकरगंज से और समीर को महेंद्रू से पकड़ा गया. साथ ही घटना में इस्तेमाल गई कार को जब्त कर लिया गया. जिसके बाद से घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही थी. लेकिन, आज ही दो आरोपियों ने पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, 24 मई को बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. फायरिंग की घटना को अंजाम देने में सात बदमाश शामिल थे.

क्या कुछ हुई थी पूरी घटना ?

बताया जाता है कि, 24 मई की शाम को बोरिंग कैनाल रोड में बिना नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो ने बोलेनो कार में टक्कर मार दी थी. इसके बाद बोलेनो सवार के पक्ष में स्थानीय लोग आ गये थे और रोहित उर्फ अल्टर को अपने साथियों के साथ लौटना पड़ा था. इसी दौरान रोहित ने ही समीर और आशीष को बोरिंग कैनाल रोड बुलाया था. ये दोनों अपनी कार से पहुंचे. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वहां से निकल गये. इसी दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद भी पहुंच गये थे. बोरिंग रोड चौराहा स्थित मंदिर के पास फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में एसएसपी के आदेश के बाद बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: PM Modi In Bihar: PM मोदी की रैली में गरजे CM नीतीश, इस बात के लिए प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel