Patna Crime: बिहटा थाना इलाके के आनंदपुर गांव के बधार में एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की उम्र लगभग 35-40 साल के बीच होने की आशंका जताई जा रही है. शव की हालत बेहद संदिग्ध है. मृतक शख्स का सिर और पैर भी कटा हुआ है. उसने नीले रंग की जींस पहन रखी थी. शव की हालत देख कर पुलिस का अनुमान है कि हत्या करके शव को फेंका गया है. मिली जानकारी के अनुसार शव के पास से दो मोबाइल फोन और नशे का सामान बरामद हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया है.
दुर्गंध आने के बाद मिला शव
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बधार से आ रही अजीब दुर्गंध के कारण शव का पता चला. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पॉकेट से मिले 2 मोबाइल
बिहटा पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. मोबाइल फोन के आधार पर मृतक की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. बिहटा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के अनुसार जांच में पुलिस ने शव के पॉकेट से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. इसके अलावा एक नशे का सीसी भी बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस पहचान करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: अब पेड़ खुद बताएंगे अपनी विशेषता: पटना जू में पेड़ों पर लगे QR कोड देगी रोचक जानकारी