24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब पटना के दवा कारोबारी रहस्यमयी तरीके से लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका

Patna Crime: पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब एक दवा कारोबारी के लापता होने की सूचना है. शनिवार को कारोबारी घर से नाराज होकर निकले थे. उसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस जांच में जुटी है. पढे़ं पूरी खबर…

Patna Crime: राजधानी पटना में बीते दिनों बिहार के टॉप कारोबारियों में शुमार गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसी बीच पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से एक दवा कारोबारी रहस्यमय ढंग से लापता बताये जा रहे हैं. लापता व्यवसायी की पहचान कृष्णा प्रसाद के रूप में की गई है. GM रोड में उनकी दो-तीन मेडिकल दुकानें चलती हैं. परिजनों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10 बजे कृष्णा प्रसाद स्कूटी से घर से निकले थे, लेकिन, अब तक वे घर नहीं लौटे. 24 घंटे से अधिक हो समय बीत चुका है. 

पत्नी से कहासुनी के बाद घर से निकले 

लापता कारोबारी के दामाद गौतम बरनवाल ने बताया कि घर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. इसी बीच कृष्णा प्रसाद की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई. गुस्से में वे अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़कर स्कूटी से बाहर निकल गए. रविवार तक घर नहीं लौटने पर कृष्णा प्रसाद के बेटे ने कदमकुआं थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी दावा किया है  कि पुलिस ने आवेदन की रिसीविंग भी उन्हें नहीं दी.

परिजनों ने SSP और IG से लगाई गुहार 

परिजन पटना SSP और IG के पास भी मदद की गुहार लगाने पहुंचे. लेकिन, उनकी व्यस्तता के कारण मुलाकात नहीं हो पायी. कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कारोबारी कृष्णा प्रसाद घर से गुस्सा होकर निकले थे. उनके बेटे के आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाके के कई CCTV फुटेज खंगाले गए हैं. जिसमें कृष्णा प्रसाद कई जगहों पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लगातार छानबीन जारी है. परिजनों ने किसी तरह की अनहोनी की भी आशंका जताई है.

ALSO READ: Voter List Correction: वोटर लिस्ट से जुड़ी वो हर जानकारी जो बिहार के मतदाताओं को जाननी चाहिए, वरना पछताएंगे!

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel